Headlines
Loading...
लखनऊ : नगर निगम की जिम्मेदारी-शहर में सफाई, सैनिटाइजेशन और कोविड शवों का दाह संस्कार

लखनऊ : नगर निगम की जिम्मेदारी-शहर में सफाई, सैनिटाइजेशन और कोविड शवों का दाह संस्कार

लखनऊ । कोरोना काल में भी सफाई न होने की शिकायत है तो सैनिटाइजेशन न होने से भी शहर के कई इलाकों के निवासी परेशान हैं। मंगलवार को दैनिक जागरण कार्यालय आए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के सामने तमाम ऐसे फोन आए, जिन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बावजूद सैनिटाइजेशन न होने की शिकायत की। तमाम लोगों ने इलाज न मिलने, एंबुलेंस न मिलने और कोरोना संक्रमण की जांच न होने की भी शिकायत की, लेकिन नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि नगर निगम का काम सफाई, संक्रमित इलाके में सैनिटाइजेशन कराना और कोविड शवों का अंतिम संस्कार कराना ही है, जबकि इलाज से लेकर एंबुलेंस और कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की जांच, इलाज समेत, इलाज से जुड़े अन्य कार्य मुख्य चिकित्साधिकारी के पास हैं। उनका कहना था कि नगर निगम ने सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई के लिए कंट्रोल रूम बना रखा है, लेकिन परेशान हाल लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम में फोन कर इलाज और एंबुलेंस भी मांग रहे हैं। इससे उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।



• नगर निगम कंट्रोल रूम


इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर

कोविड इलाज, भर्ती कराने, एंबुलेंस उपलब्ध

0522-4523000
0522-2610145