Headlines
Loading...
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किए कैंपस में नहीं आने के आदेश

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किए कैंपस में नहीं आने के आदेश

मेरठ : कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में विश्वविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं. अब प्रतियोगी परीक्षाएं और भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित की जा रही है. वहीं मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से कैंपस में नहीं आने की अपील की है.


विद्यार्थियों के कैंपस में घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल सचिव रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने कहा है कि यदि विश्वविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी या उनके अभिभावक बेवजह कैंपस में घूमते दिखें तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.



विश्वविद्यालय के अनुसार इस दौरान विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगातार संचालित रहेगा. विद्यार्थियों को विवि से संपर्क करने के लिए विवि प्रशासन ने ईमेल आईडी जारी की है, जिसके जरिए विद्यार्थी किसी भी समस्या के लिए विवि से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा.


-examcontroller@ccsuniversity.ac.in
-registrar@ccsuniversity.ac.in
-dyregistrarexam@ccsuniversity.ac.in
-dyregistrarconf@ccsuniversity.ac.in