Headlines
Loading...
मेरठ : एक्सपायरी आयुर्वेदिक दवाओं की फैक्ट्री में छापा , लाखों की मेडिसीन बरामद

मेरठ : एक्सपायरी आयुर्वेदिक दवाओं की फैक्ट्री में छापा , लाखों की मेडिसीन बरामद

मेरठ । जिले में खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहियानगर स्थित बुद्ध एन्क्लेव में पुलिस और आयुर्वेदिक विभाग ने नकली और एक्सपायरी आयुर्वेदिक दवाओं की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने भारी मात्रा में दवाइयां, शैम्पू, फेशवॉश बरामद किए हैं। तीन आरोपी गिरफ्तार हैं। फैक्ट्री सील कर दी गई है।

थाना प्रभारी संजय शर्मा के अनुसार, बुद्ध एन्क्लेव में यह फैक्ट्री एक किराए के मकान में चल रही थी। शुक्रवार सुबह छापामार कार्रवाई हुई। सबसे पहले ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य पहुंचे। छानबीन में पता चला कि दवाएं एलोपैथिक नहीं, आयुर्वेदिक हैं। इसके बाद आयुर्वेद विभाग के अफसर पहुंचे। नमूने लेने के लिए फूड विभाग की टीम भी आ गई।


थाना प्रभारी ने बताया, मकान में एबीएफ एक्टिव फार्मेसी के नाम से आयुर्वेदिक दवाएं बनाई थीं। इसके अलावा एक्सपायरी दवाओं पर अपनी फर्म की नई तारीख के साथ रैपर लगाकर उन्हें बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। यहां से कुछ केमिकल व अन्य सामग्री मिली हैं, जिनसे दवाई बनती थी।


कई घंटे चली कार्रवाई में 106 कार्टन दवाइयां, 42 पेटी शेम्पू, 84 पेटी एलोवेरा फेशवॉस, तीन मुहर, एक स्टांप, 75 खाली कार्टन व खाली रैपर बरामद किए हैं। 


मौके से अब्दुल समद, अब्दुल बासित निवासी श्यामनगर व अकरम निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया है। बिजली बंबा चौकी प्रभारी रोबिन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। फूड विभाग ने दवाइयों के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं।