
UP news
मिर्जापुर : भाजपा के पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन , गंभीर बीमारी थे गस्त
मिर्ज़ापुर । चौधरी चरण सिंह के साथ किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दे को लेकर संघर्ष करने वाले भाजपा के बैनर तले राजगढ़ से 1989 में विधायक रहे गुलाब सिंह का लंबी बीमारी के बाद प्रयागराज में शनिवार को देहांत हो गया। पूर्व विधायक सन 1982 से लेकर 1989 तक दो बार राजगढ़ से ब्लाक प्रमुख रहे। इसी दौरान सन 1989 में भाजपा के सीट पर विधायक बने।
उनके निधन पर भाजपा के पार्टी जनों के साथ क्षेत्रीय जनता ने शोक संवेदना व्यक्त किया। पूर्व विधायक के पुत्र देवेश विक्रम है जो प्रयागराज स्थित हाईकोर्ट में सरकारी वकील है और एक पुत्री हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अंग्रेजों से लोहा लेकर दारानगर से अंग्रेजों को भगाने वाले अदलहट संभाग के 52 गांव के सरपंच बाबू शिव कदम सिंह के इकलौते पुत्र गुलाब सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी में पास किसानों के हमदर्द नेता के रूप में जाने जाते थे। गुलाब सिंह राजगढ़ क्षेत्र के कुर्मियों के शान थे, जिनकी प्रतिभा के बड़े-बड़े लोग कायल थे। वे कई विद्यालयों और किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रहे। इनके नेतृत्व में सन 1982 में लाखों किसानों ने जेल भरो आंदोलन किया था।