Headlines
Loading...
मिर्जापुर : विधायक की पत्नी को प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति का नाम नहीं पता, ऐसे सामने आया सच

मिर्जापुर : विधायक की पत्नी को प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति का नाम नहीं पता, ऐसे सामने आया सच

मिर्ज़ापुर । कितना भी कम पढ़ा लिखा हो या अंगूठा छाप हो, लेकिन उसे भी अपने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का नाम पता रहता है। ऐसे में आपसे कहा जाए कि विधायक की पत्नी को प्रधानमंत्री का नाम नहीं मालूम है तो शायद आप यकीन न करें। यह तब साबित हुआ जब विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी सिंह प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सकी। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ विकास खंड के वार्ड संख्या तीन से गुरुवार को उन्होंने नामांकन किया। यही हाल भाजपा नेता मनी राम कोल का भी था। जिला पंचायत चुनाव में हलिया विकास खंड वार्ड नंबर चार से नामांकन दाखिल करने के बाद मनी राम कोल से पंचायती राज मंत्री का नाम पूछा तो उन्हें जिला पंचायत राज मंत्री का नाम तक मालूम नहीं था। 
उत्तर प्रदेश विधान सभा में राहुल कोल मिर्जापुर के छानबे क्षेत्र से अपना दल के विधायक हैं। आज वह पत्नी रिंकी सिंह को लेकर नामांकन कराने पहुंचे थे । जिला पंचायत चुनाव के लिए उनकी स्नातक पत्नी ने राजगढ़ विकास खंड वार्ड संख्या तीन से नामांकन किया। 

विकास के मुद्दे पर पहले आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनसे जब देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा गया तो वह नहीं बता सकी । पीएम का नाम पूछने पर जवाब तक नहीं दे सकी। पंचायत चुनाव में प्रदेश में अनूसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अपने को महज साक्षर बताने वाले मनिराम कोल ने पीएम का नाम पूछने पर कहा कि बच्चा-बच्चा जानता है। 
जबकि उन्होंने जिस विभाग के चुनाव के लिए नामांकन किया। उस विभाग के मंत्री का नाम मालूम नहीं है। दूसरे के बताने पर पूरा नाम भी नहीं कह सके। कहा कि वह है न टंडन। जबकि पंचायत राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी का नाम न खुद बता सके और न ही किसी समर्थक ने पीछे से उनकी मदद की।