Headlines
Loading...
मुरादाबाद : सड़क पर उतरे यमराज, लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अपील

मुरादाबाद : सड़क पर उतरे यमराज, लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अपील

मुरादाबाद । देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए 'यमराज' को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। पीतलनगरी मुरादाबाद में शुक्रवार लोगों के बीच कौतुहल का विषय बने यमराज ने सभी से मास्क धारण करने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।

मुरादाबाद में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच में लोगों की बढ़ती लापरवाही के कारण एक कलाकार को 'यमराज' बनकर सड़क पर उतरना पड़ा। मुरादाबाद में इस कलाकार ने एक भैंसा के साथ शहर में काफी देर तक भ्रमण किया और लोगों से मास्क धारण करने के साथ ही हर जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है । 

यमराज के रूप में तैयार एक स्थानीय कलाकार ने हाथ में माइक ले रखा था। इसके साथ ही हाथ में प्ले कार्ड लिया था, जिस पर लिखा था कि धरती के वासियों हमारा वर्क लोड मत बढ़ाओ। मास्क लगाओ और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करो। वह लोगों के बीच में जाकर कोरोना वायरस महामारी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर रहा था।

इसी दौरान वह लोगों को इसके कहर से बचने की भी अपील कर रहा था। उनसे लोगों ने मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने का आग्रह भी किया।