Headlines
Loading...
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, सीएम अरविंद केजरीवाल भी हुवे होम क्वॉरंटीन।

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, सीएम अरविंद केजरीवाल भी हुवे होम क्वॉरंटीन।


नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। जिसके बाद सीएम ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। फिलहाल सीएम की पत्नी होम आइसोलेशन में हैं। उधर दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। हालात धीरे-धीरे बेकाबू होते जा रहे हैं। जिसपर लगातार दिल्ली सरकार नजर रख रही हैं। लेकिन हालात काबू में नहीं हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। उन्होंने साथ ही लोगों को लॉकडाउन का सही तरीके से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक नहीं होना चाहिए।

दिल्ली सरकार के अनुसार, पिछले 2 ह़फ्तों में दिल्ली में कोरोना बेड्स की संख्या 3 गुणा तक बढ़ाई गई है। 3 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना बेड्स की संख्या 6071 थी जो आज 20 अप्रैल को 19101 है। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,59,170 कोरोना के नये मामले सामने आये है। सोमवार के 2,73,810 मामले के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इसी के साथ देश में कुल कोरोना के मामले 1,53,21,089 हो गये हैं।

यह लगातार छठा दिन है कि देश ने दो लाख कोविड मामले दर्ज किए हैं। भारत में रविवार को 2,61,500 नए मामले दर्ज किए। शनिवार को 2,34,692 मामले, गुरुवार और शुक्रवार को 2,00,739 और 2,17,353 मामले दर्ज किए गए। इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोविड से कुल 1,761 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में अब तक 1,80,530 लोग जान गंवा चुक हैं। सक्रिय मामले की संख्या 20,31,977 हो गई है।