Headlines
Loading...
नई दिल्ली: पीपीई किट उतार डॉक्टर ने शेयर की अपनी तस्वीर, लाखों लोगों ने किया दिल से सैल्यूट

नई दिल्ली: पीपीई किट उतार डॉक्टर ने शेयर की अपनी तस्वीर, लाखों लोगों ने किया दिल से सैल्यूट


नई दिल्ली। यह तस्वीर डॉक्टर सोहिल ने बुधवार, 28 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, गर्व है कि देश के लिए कुछ कर रहा हूं। अब ये फोटो इंटरनेट पर छा चुकी है। असल में, यह दो फोटो का कोलाज है। एक में डॉक्टर सोहिल पीपीई किट पहने हैं। जबकि दूसरी तस्वीर पीपीई किट उतारने के बाद की है जिसमें वो पसीने से भीगे हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम अपने परिवार से दूर रहकर खूब मेहनत कर रहे है।  कभी-कभार पॉजिटिव मरीज से सिर्फ एक कदम, तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों से एक इंच दूर होते हैं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि कृपया टीकाकरण के लिए जाए। सिर्फ यही एक समाधान है! सुरक्षित रहें।

बता दें कि डॉक्टर सोहिल की इस तस्वीर को अब तक 43 हजार से अधिक लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं। और हां, सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस कठिन समय में दिन-रात लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे सभी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया।