नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सबके माथे पर बल ला दिया है। नए मामलों की रफ्तार इतनी तेज है कि भारत एक बार फिर अमेरिका से आगे निकल गया है। हर रोज आने वाले औसतन केस के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, भारत में आने वाले कोरोना केस का औसतन आंकड़ा 65,623 पहुंच गया है। जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा अभी 65,391 है। औसत मामलों के आंकड़ों में ब्राजील सबसे आगे है, जहां 75,534 केस मिल रहे हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के उक्त आंकड़े एक हफ्ते के औसत के आधार पर तय किए गए हैं।
भारत में शनिवार को कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए, जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक दिन में इस महामारी से 714 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। कोविड-19 से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्तूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है।
पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक हैं। तब 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 24वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। अब भी 6,58,909 लोग इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.36 प्रतिशत हो गई है।
तुलनात्मक स्थिति
भारत
2 अप्रैल -81398
1 अप्रैल - 72113
31 मार्च- 53237
30 मार्च -56152
29 मार्च - 68206
28 मार्च - 62632
2 अप्रैल - 70024
1 अप्रैल -77118
31 मार्च- 70086
30 मार्च - 62986
29 मार्च -59984
28 मार्च - 52150
भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को मिला था।
अमेरिका में कोरोना का पहला केस 22 जनवरी 2020 को मिला था। मौजूदा मामलों में वहां कुल केस की संख्या तीन करोड़ के पार है, जबकि मरने वालों की संख्या 5.52 लाख से अधिक है।
- पिछले पांच सप्ताह से पूरी दुनिया में नए केस बढ़ने के आंकड़े में वृद्धि हो रही है
- पिछले सप्ताह दुनिया में 38 लाख नए केस आए, जो एक सप्ताह पहले के मुकाबले 14% है।
-डब्लूएचओ के मुताबिक, टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी, संक्रमण 11% बढ़ा
- मृत्युदर में पांच प्रतिशत का इजाफा
उत्तर व दक्षिण अमेरिका में 11 प्रतिशत की दर से संक्रमण बढ़ रहा
यहां भी उत्तरी व दक्षिणी अफ्रीका में 22 प्रतिशत की दर से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।