Headlines
Loading...
राजस्थान: झुंझुनू जिला के बुहाना पुलिस ने थाने में कराई एक महिला सिपाही की शादी की रस्में, आइए जानते हैं पूरा मामला।

राजस्थान: झुंझुनू जिला के बुहाना पुलिस ने थाने में कराई एक महिला सिपाही की शादी की रस्में, आइए जानते हैं पूरा मामला।


राजस्थान। भारत में काल बने कोरोना ने लोगों से खुशियां छीन ली है। पहले जहां शादी में लोग मनचाही संख्या में मेहमान बुला लिया करते थे तो अब वहीं, इसके लिए भी एक सीमा तय कर दी गई है। राजस्थान सरकार ने भी कोरोना महामारी के मद्देनजर शादी समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। स्थिति को देखते हुए झुंझुनु के बुहाना पुलिस थाने में ही एक महिला कॉन्स्टेबल की शादी की रस्में अदा करनी पड़ीं।

राजस्थान में शादी से पहले महिलाओं को भी घोड़ी पर चढ़ाकर कुछ दूर घुमाया जाता है। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाती रहती हैं। इस रस्म को बिंदौरी कहा जाता है। महिला कॉन्स्टेबल सोनिया की बिंदौरी की रस्म रविवार को हुई। इस दौरान थाने में उनके सहयोगियों ने ही परिवार की भूमिका निभाई। होने वाली दुल्हन को घोड़ी पर बैठाया गया और पास के ही मंदिर में ले जाकर रस्म पूरी की गई।

महिला कॉन्स्टेबल सोनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की मेरे सहयोगियों ने मेरे परिवार की भूमिका निभाई और बिंदौरी की रस्म अदा की। मुझे वाकई बहुत खुशी हुई। यह समाज में अन्य महिलाओं के लिए भी उदाहरण है।