Headlines
Loading...
RCB vs MI LIVE: आरसीबी कप्तान ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी

RCB vs MI LIVE: आरसीबी कप्तान ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी

 MI vs RCB IPL 2021 Live Score: आरसीबी और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच थोड़ी देर में आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला मुकाबला शुरू होगा. सभी क्रिकेट फैंस की नजरें इस मैच पर हैं. हर कोई ये जानने को बेकरार है कि ओपनिंग मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी


आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.


मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच आईपीएल में जितने भी मैच हुए हैं उनमें मुंबई की टीम ने ज्यादा मौकों पर बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो साल 2008 से अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं जिनमें मुंबई ने 19 मैच जीते हैं. आरसीबी इस बीच कुल 10 ही मैच जीत पाई है. 



आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जबकि दो मैच चैंपियंस लीग (Champions League T20) में खेले गए. आईपीएल में 27 में से 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की. आरसीबी ने 10 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच आरसीबी ने सुपर ओवर में जीता. इतना ही नहीं मुंबई ने आरसीबी को पिछले 10 में से 8 मैचों में हराया है.



आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले मैच में इन दोनों टीमों का ही मुकाबला होना है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुंबई की टीम आईपीएल में किसी भी दूसरी टीम से ज्यादा मजबूत है और आज भी जीतने के चांस इसी टीम के ज्यादा हैं. लेकिन आरसीबी के पास भी अब स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ग्लेन मैक्सवेल के शामिल हो जाने से ये टीम और ज्यादा मजबूत हो गई है.  


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रिस लिन, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, मैक्रो जेनसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

आरसीबी की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्चियन, वॉशिंग्टन सुंदर, काइल जेमीसन, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे .

मैदान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, तमिलनाडु.