
Business
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में Sensex-Nifty हरे निशान पर बंद, विप्रो का शेयर 9% उछला
नई दिल्ली. शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में तेजी रही. बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. आज Sensex-Nifty हरे निशान पर बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंक बढ़कर 48,832 पर बंद हुआ. निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 51 अंकों यानी 35% बढ़कर 14,633 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में विप्रो, asian paints, HDFC और hindalco के शेयर में जबरदस्त उछाल रहा.
बैंक निफ्टी अंडर परफार्मर रहा. मेटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अप्रैल सीरीज में अब तक TATA STEEL , SAIL, JSPL और JSW STEEL के शेयर 25 से 45% तक दौड़े हैं.
आज के टाॅप गेनर्स और लूजर्सआज बाजार बंद होते समय तक, विप्रो के शेयर टाॅप गेनर्स पर रहा. इसके बाद HINDALCO के शेयर में 5% उछाल रहा. ULTRACEMCO, एशियन पेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टाॅप गेनर्स में रहे. वहीं, आज टाॅप लूजर्स में ICICIBANK, JSWSTEEL, TCS और एलटी के शेयर रहे.