Headlines
Loading...
Shani Trayodashi : कल शनि त्रियोदशी पर शनि मंदिर में कराएं तेल से अभिषेक , हमेशा बना रहेगा शनिदेव की कृपा

Shani Trayodashi : कल शनि त्रियोदशी पर शनि मंदिर में कराएं तेल से अभिषेक , हमेशा बना रहेगा शनिदेव की कृपा


ज्योतिषी । 24 जनवरी से शनि धनु राशि से मकर राशि में गोचर करेंगे। शनि एक लंबे अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। इसका प्रभाव हर राशि पर पड़ता है। किसी की राशि में साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो किसी की ढैया शुरू होगी। ऐसे में किसी के जीवन में खुशियां आएंगी, तो किसी की परेशानियां बढ़ेंगी। इन परेशानियों से निजात पाने के लिए और शनि देव की कृपा पाने के लिए, शनिदेव का अभिषेक करके उन्हें खुश किया जा सकता है।

शनि शिंगणापुर के शनि मंदिर की विशेष महत्ता मानी गई है। यहां पर शनिदेव की 5 फुट 9 इंच की प्रतिमा संगमरमर के चबूतरे पर विराजमान है। शिंगणापुर के शनि मंदिर में शनि देव बिना छत्र धारण किए ही रहते हैं।

शनि देव के इस पावन मंदिर में साधारण इंसान से लेकर राजनेता और सभी बड़ी हस्तियां दर्शन करने आती हैं। मान्यता है कि यहां पर पूजा करवाने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आप भी शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनि शिंगणापुर में तेल अभिषेक करवा सकते हैं।



• आर्थिक दिक्कतें
• मनचाही नौकरी में परेशानियां
• व्यापार में उतार चढ़ाव
• पारवारिक कलह- कलेश
• विवाह में अड़चन आना
• स्वास्थ्य खराब रहना
• भवन निर्माण में रुकवाट आना



काला धागा : इस पूजित धागे को गले में पहनना है 

घोड़े की नाल : यह U आकार की धातु है, जिसे आपको घर अथवा आफिस के मुख्य दरवाजे के दाईं ओर उपर की ओर लगाना है।