Headlines
Loading...
श्रावस्ती : कूड़ा जलाने पर महिला की पिटाई, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

श्रावस्ती : कूड़ा जलाने पर महिला की पिटाई, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

श्रावस्ती । इकौना थाना क्षेत्र में कूड़ा जलाना एक महिला को भारी पड़ गया। कुछ दबंगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मनोहरापुर के मजरा पूर्वी गोबारि निवासी धामा (35) पत्नी दिनेश कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को घर के आस पास पड़े कूड़े को इकट्ठा किया। इसके बाद उसने कूड़ को नष्ट करने के लिए जला दिया।इस पर पारस नाथ शुक्ला पुत्र जगदीश प्रसाद शुक्ला व उसकी पत्नी राजपता शुक्ला कूड़ा जलाने का विरोध करने लगे। दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस पर पारसनाथ व उसकी पत्नी ने लाठी डंडे से धामा की जमकर पिटाई कर दी। इ

ससे धामा गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहेश होकर गिर गई। जानकारी होने पर धामा के परिजन मौके पर पहुंच गए और बेहोश धामा को उठाया तथा एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी इकौना ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही महिला को मृतक घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलने पर इकौना पुलिस अस्पताल पहुंच गई।


 इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतका के पुत्र अमन कुमार शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पारसनाथ शुक्ला व उसकी पत्नी राजपता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र पांडेय ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।