Headlines
Loading...
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उनकी पत्नी और मीरगंज विधायक कोरोना पाजिटिव

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उनकी पत्नी और मीरगंज विधायक कोरोना पाजिटिव


नई दिल्ली । केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी कोरोना पाजिटिव आ गये हैं। इसके अलावा मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, केंद्रीय मंत्री के निजी सहयोगी ललित अवस्थी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई है। इसके बाद से भारत सेवा ट्रस्ट को बंद कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार पिछले कई दिनों से बरेली में थे। वह लगातार जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। दो दिन पहले उन्होंने पूर्व मेयर और विधायक कुंवर सुभाष पटेल की पुत्रवधू रश्मि पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

इस दौरान उनके साथ में मेंयर डॉक्टर उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरनलाल मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, छात्र नेता प्रशांत पटेल समेत तमाम लोग रहे। इसके बाद उन्होंने मीरगंज में विधायक डीसी वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंपर्क किया। कई गांवों और तहसीलों में उनका आना जान रहा। इस दौरान कई क्षेत्रीय नेता उनके संपर्क में आये। सोमवार रात को केंद्रीय मंत्री दिल्ली चले गये थे। मंगलवार सुबह को केंद्रीय मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गई। उनकी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार की रिपोर्ट भी पाजिटिव है। हालांकि वह बरेली में हैं। केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह व अन्य पार्टी नेता भी जनसंपर्क में थे। कोरोना रिपोर्र्ट आने के बाद भाजपा कार्यालय से लेकर नेताओं में खलबली मची हुई है।