
UP news
UP : कोरोना के हालात, यूपी में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल / कॉलेज बंद
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली कक्षा से 8वीं तक स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं अनऐडड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. इस तरह से यूपी में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की. सीएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराया जाए. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना टेस्टिंग का काम पूरी क्षमता से किया जाए. फोकस टेस्टिंग पर पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, रेजिडेन्शिल स्कूल में कोरोना टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए.
कोरोना वायरयस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनऐडड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी पहली कक्षा से 12तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन चलेंगी. शिक्षक स्कूलों में आकर परीक्षा के कार्य को कर सकते हैं. इस दौरान को स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा.