
UP news
UP : पूर्वांचल के इन जिले में आज से 17 तक रात नौ से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू
पूर्वांचल । कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से जिले के संपूर्ण क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। जिलाधिकारी बताया कि 11 से प्रतिदिन रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में कतिपय नियमों के अनुसार रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधि किया गया है। यह प्रतिबंध 17 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा और परिस्थितियों के आधार पर इस आदेश में पुनर्विचार व संशोधन भी किया जा सकता है।
वाराणसी, बलिया और जौनपुर , मिर्ज़ापुर तथा संभावित तौर पर चन्दौली में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रात का कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया है। प्रशासन की ओर से इसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अधिकारियों की टीम की भी रात में चक्रमण के लिए तैनात की गई है। जबकि वाराणसी जिले में लगातार नियमित 500 से अधिक संक्रमित लोगों के सामने आने की वजह से तीन दिन पूर्व ही रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।