Headlines
Loading...
UP : लखनऊ के मंदिरों में भक्त नहीं बजा सकेंगे घंटी, कोविड-19 के कारण लगी कई पाबंदियां

UP : लखनऊ के मंदिरों में भक्त नहीं बजा सकेंगे घंटी, कोविड-19 के कारण लगी कई पाबंदियां

लखनऊ : कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब मंदिरों में घंटियां बजाने पर रोक लगा दी गई है। भक्तों को घंटियों को छूने से रोकने के लिए अधिकांश मंदिरों में घंटियों पर कपड़े बांध दिए गए हैं।

इसके अलावा मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में भक्तों के गर्भगृह में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही उन लोगों को ही भगवान के सामने प्रसाद चढ़ाने दिया जा रहा है, जो मास्क लगाए हुए हैं। मुख्य पुजारी चंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकांश पुजारियों को छुट्टी पर घर भेज दिया गया है।