Headlines
Loading...
UP:  कोरोना के 24 घंटे में 38,055 नए केस मिले, अब तक 223 लोगों की हुई मौत।

UP: कोरोना के 24 घंटे में 38,055 नए केस मिले, अब तक 223 लोगों की हुई मौत।


उत्तर प्रदेश। बीते 24 घंटे के अंदर 38,055 कोविड-19 के केस मिले तो वहीं रिकॉर्ड 223 लोगों की मौत हुई है। मौजूदा समय में 2,88,144 मरीज एक्टिव हैं। फिलहाल सरकारी आंकड़ों की मानें तो 23,231 मरीज 24 घंटे में सही हुए हैं। वहीं, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की पत्नी कोरोना संक्रमण संक्रमित होने के बाद PGI में भर्ती कराया गया है। दरअसल, 2 दिन पहले डिप्टी सीएम व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हुई थी। फिलहाल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूदा समय में आइसोलेशन में है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक तरफ राजधानी समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हाहाकार और मार मची हुई है। गैस गोदाम के बाहर एक से डेढ़ किलोमीटर तक जरूरतमंद लोगों ने लाइन लगा रखी है। वहीं PGI में कार्यरत अधिकारी की पत्नी की बेड न मिलने से मौत होने के बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।



उत्तर प्रदेश की राजधानी के हालात कोरोना संक्रमण की वजह से दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। लोग पहले तो कोरोना जांच कराने के लिए तीन से चार दिन का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद उनकी रिपोर्ट आने में 4 से 5 दिन लग रहा है। पॉजिटिव होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए 4 से 5 दिन इंतजार करना पड़ रहा है इतना ही नहीं अगर बेड मिल भी जा रहा है 

तब उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर खुद लाने के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है। अलीगंज सेक्टर क्यू के रहने वाले 74 साल के जय प्रकाश श्रीवास्तव का 3 दिन पहले ऑक्सीजन लेवल 60 से 65 पहुंच गया था। उन्होंने कोविड-19 कंट्रोल रूम पर संपर्क किया लेकिन अधिकारियों के द्वारा ना कोई कॉल करके हाल पूछा गया और ना ही उनको बेड मिला, आखिरकार सिस्टम की वजह से आज दोपहर उनकी मौत हो गई।


पीजीआई लखनऊ में बेड न मिलने से अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई। इलाज के अभाव में हुई PGI अधिकारी की पत्नी की मौत से कर्मचारी नाराज है। संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को PGI नहीं भर्ती किया जा रहा हैं। कर्मचारी महासंघ ने 27 तारीख से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी हैं। संस्थान में कोविड डेडिकेटेड हेल्प डेस्क बनाने की भी मांग की हैं। इससे पहले PGI निदेशक का घेराव कर्मचारी कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में कई कर्मचारी घर में आइसोलेट हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर PGI उन्हें भर्ती करने से इंकार कर देता है।

प्रदेश के इन जिलों में कोरोना से और बिगड़े हालात
कोरोना महामारी की वजह से राजधानी लखनऊ ही नहीं इसके बाद कानपुर नगर सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। कानपुर नगर में 2,044 नए संक्रमित मिले वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2786 कोविड के केस आए हैं। प्रयागराज में 1468 गौतम बुद्ध नगर में 970 गोरखपुर में 1344, मुरादाबाद में 1351 केस मिले हैं।

लखनऊ में 42 लोगों की मौत के साथ 1640 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है। फिलहाल इस सरकारी हकीकत से पलट श्मशान घाट में बीते 24 घंटे के अंदर 223 शव जलने की जानकारी मिली है। वहीं लखनऊ के बाद मरने वालों में प्रयागराज में 15, कानपुर नगर में 13, आगरा में 11, गाजियाबाद में 10, वाराणसी में 10 की संख्या है। अब तक प्रदेश में 10959 की मौत हो चुकी हैं।