
UP news
UP : छत्तीगढ़ हमले में शहीद जवानों के परिवार को योगी सरकार देगी 50-50 लाख रुपए
लखनऊ : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के जवानों के परिजनों को राज्य सरकार 50-50 लाख रूपए की आर्थिक मदद देगी. इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के 2 जवान अयोध्या के राजकुमार यादव और चन्दौली के धर्मदेव कुमार शहीद हो गए.
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि आर्थिक मदद के साथ ही शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा उनके जिले के एक सड़क का नामकरण शहीद जवान के नाम पर होगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए एनकाउंटर में शहीद सुरक्षा बलों के जवानों की वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीदों के परिवार के साथ है. साथ ही मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि शहीद जवानों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी.