Headlines
Loading...
UP : राजधानी लखनऊ में घाटों के बाहर लगी हैं शव लिए एंबुलेंस की कतारें

UP : राजधानी लखनऊ में घाटों के बाहर लगी हैं शव लिए एंबुलेंस की कतारें

लखनऊ. राजधानी में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की यह दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है. श्मशान घाट लाशों से भरे हुए हैं. लखनऊ के बैकुंठ धाम के बाहर शनिवार को कोरोना मरीजों की लाशें लेकर आई एंबुलेंस की कतारें लगी हुई दिखाई दीं. बैकुंठ धाम पर सुबह से अब तक 13 और गुलाला घाट पर एक कोरोना संक्रमित मरीज की लाश पहुँच चुकी है.

गौरतलब है कि महज 5 दिन में राजधानी लखनऊ में 2700 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार पिछले साल के मुकाबले करीब 4 गुना ज्यादा तेज है. पिछले साल 1 मार्च से 1 अप्रैल तक 50 कोरोना मरीज लखनऊ में मिले थे और कोई मौत भी नहीं हुई थी. लेकिन इस साल 1 माह में 4900 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा 25 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

यदि पिछले साल की बात करें तो मार्च और अप्रैल के पहले सप्ताह में रोजाना 20 से 50 मामले रोज आ रहे थे. संक्रमण की दर 1.5 से लेकर 2% तक थी. लेकिन इस साल संक्रमण की दर 4.19 फीसदी हो गई है. मार्च के तीसरे सप्ताह में कोरोना के मामले 200 से 250 के बीच आ रहे थे. लेकिन मार्च के चौथे सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 500 के करीब पहुंच गया. जबकि 1 अप्रैल को राजधानी में 933 संक्रमित मरीज मिले. बीते साल की तरह इस बार भी शहर के रिहायशी इलाकों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदिरानगर, गोमतीनगर, अलीगंज, महानगर, रायबरेली रोड, आशियाना व आलमबाग में एक माह के अंदर कोरोना के मामले 500 से 1000 तक पहुंच गए हैं.