Headlines
Loading...
UP : मुरादाबाद में उड़ी कर्फ्यू की धज्जियां, बड़ी संख्या में सब्जी मंडी में उमड़े लोग

UP : मुरादाबाद में उड़ी कर्फ्यू की धज्जियां, बड़ी संख्या में सब्जी मंडी में उमड़े लोग

भारत में कोरोना की वजह से हालात विकट हो गए हैं और हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते चौबीस घंटे के दौरान ढ़ाई लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान करीब 1500 लोगों की मौत हुई है।


 दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए, जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 67,123 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कई और राज्यों से भी लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं .

मुरादाबाद में लॉकडाउन का कोई असर नहीं, सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़उत्तर प्रदेश में आज लागू लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए मुरादाबाद की सब्ज़ी मंडी पहुंचे। लोगों ने इस दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।