
UP news
UP : राजधानी में रक्षा मंत्री और परिवहन मंत्री पहुंचे , सीएम योगी संग करेंगे फ्लाईओवर का उद्घाटन
लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा परिवहन मंत्री नितिन गड़करी शुक्रवार को रिग रोड पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के लिए लखनऊ पहुंचे है. इस कार्यक्रम में रक्षा मत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. रिग रोड स्थित टेढ़ी पुलिया पर बने फ्लाईओवर की लम्बाई 1.83 किमी की है जिससे बनाने के लिए 2019 में कार्य शुरु किया गया था. चार लेन वाले इस फ्लाईओवर के शुरु होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज से मुंशी पुलिया और विकास नगर तक लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेंगी.
शुक्रवार को सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मेघदूत विमान से लखनऊ पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. जानकारी के अनुसार कोरोना काल में फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य लगातार चलता रहा है. फ्लाईओवर को आधुनिक तकनीक से बनाया गया है. इससे बनाने के लिए केवल सिंगल पिलर का इस्तेमाल किया गया है जिसके लिए डिवाइडर का प्रयोग किया गया है. पुल के बीच के भाग को करीब साढ़े आठ मीटर उंचा बनाया गया है. जिससे चौहारे से निकलने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
कुछ महीने पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्लाईओवर के निरक्षण करते हुए फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की एनएच शाखा के अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह इसे जल्द से जल्द पूरा कराने में लग गए. जिसके बाद फ्लाईओवर को बनाने के लिए तेजी से कार्य किया गया. फ्लाईओवर के शुरु होने से लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलेंगी.