
UP news
UP : रामपुर में बाइक पर निकले डीएम-एसपी, जिले में कोरोना कर्फ्यू का लिया जायजा
रामपुर. प्रदेश सरकार ने तेजी से बड़ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पूरे प्रदेश में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सिबाह सात बजे तक के लिए 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद रामपुर के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पुलिस बल और अधिकारियों के साथ बाइक से शहर की सड़कों पर निकले और स्थित का जायजा लिया. डीएम और एसपी ने ज़िले की जनता से अपील की कि बेवजह घर से बाहर न निकलें और मास्क लगाकर रखें.
कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने के बाद रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने KESHARI NEWS24 से बात करते हुए कहा कि सरकार की तरफ़ से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्देश दिए गए थे कि शनिवार रात 8 से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाना है. जिसका उद्देश्य यह है कि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण जो गैदरिंग होती है उसे रोका जा सके. कोरोना वायरस की जो चैन बन रही है उसे तोड़ा जा सके और जो कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं उस पर कंट्रोल किया जा सके. इसी का पालन कराने के लिए हमने बाइक पेट्रोलिंग की है.
उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जितने भी मार्केट एरिया है, जहां रोजाना गैदरिंग होती है, वहां बाजार पूरी तरह बन्द रहेगा. लोग अपने घरों में ही रहें. जो जरूरी काम के लिए निकल रहे हैं वो मास्क पहन कर निकलें. डीएम ने कहा कि मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी सभी लोगों ने इसका अच्छा प्रबंधन किया है. लोग अच्छी तरह से कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं.
डीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बीमारी लगातार बढ़ रही है, इसको रोकने की जिम्मेदारी हम सभी पर है. इसको तभी रोका जा सकता है जब कोविड 19 के नियमों का पालन करेंगे. कोरोना कर्फ्यू में सभी स्वास्थ्य सेवाएं और रोज की जरूरत का सामान जनता को मिलेगा.70 प्रतिशत पुलिस ज़िले से बाहर
एसपी शगुन गौतम ने कहा कि ज़िले की 70 प्रतिशत पुलिस बाहर गयी हुई है. उन्हें अमरोहा और बिजनौर में चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. इसके अलावा हमारे पास जितनी भी फोर्स और पीआरवी की गाड़ियां हैं उनकी मदद से कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है.