
UP news
UP : एंबुलेंस मामले में बाराबंकी में मुकदमा दर्ज होने के बाद मुख्तार के खिलाफ डॉ. अलका ने दी तहरीर
मऊ । सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी में इस्तेमाल होने वाली एंबुलेंस के मामले में बाराबंकी में मुकदमा दर्ज होने पर भाजपा नेत्री डॉ. अलका राय ने प्रेसवार्ता कर खुद को बेगुनाह बताया है। उन्होंने विधायक पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को शहर कोतवाली में तहरीर दी।
भाजपा गोरक्ष प्रांत की महिला मोर्चा की महामंत्री और पेशे से चिकित्सक डा. अलका राय ने तहरीर में बताया कि वर्ष 2015 में मुख्तार के प्रतिनिधि ने उनसे एक कागज पर दस्तखत कराया था। बताया था कि जनता को समर्पित करने के लिए मऊ विधायक एक एंबुलेंस खरीद रहे हैं। एंबुलेंस तभी खरीदी जाएगी, जब किसी अस्पताल का रिफरेंस होगा।