Headlines
Loading...
UP : अभ्युदय की तरह योगी सरकार अब टीईटी के लिए भी देगी मुफ्त कोचिंग , जानें पूरा विवरण

UP : अभ्युदय की तरह योगी सरकार अब टीईटी के लिए भी देगी मुफ्त कोचिंग , जानें पूरा विवरण

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला डायट में यूपीटीईटी की निशुल्‍क कोचिंग शुरू करने का फैसला किया है. देश के टॉप शिक्षकों से अभ्‍यर्थियों को कोचिंग दिलाई जाएगी. विभाग 15 अप्रैल से निशुल्‍क कोचिंग की शुरूआत करने की तैयारी जुट गया है. इससे राज्य के दो हजार से अधिक छात्रों को फायदा मिलेगा.

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्‍थान के प्राचार्य डॉ पवन सचान ने बताया, कि बैसिक शिक्षा विभाग ने यूपीटीईटी के लिए ऑफलाइन मोड में कोचिंग चलाने का निर्णय किया है. लेकिन उन्हें साफ कर दिया है, यदि राज्य में कोरोना की स्थिति खराब होती है, तो केचिंग को ऑनलाइन भी कराया जा सकता है. उन्होने बताया, कि प्रत्येक डायट में 120 बच्चों को निशुल्‍क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.

प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक सेवा के तैयारी करने वालों के लिए 'अभ्‍युदय' कोचिंग की शुरूआत की थी. केचिंग की सफलता के बाद सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा के लिए भी केचिंग की शुरुआत करने का फैसला किया. डॉ पवन सचान ने बताया, डायट के यूटयूब चैनल पर तैयारी से जुड़े वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे. इससे टीईटी की तैयारी करने वाले अभ्‍यर्थियों को मदद मिलेगी. यदि अभ्‍यर्थियों को किसी कोई परेशानी आती है तो इसके लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी.