Headlines
Loading...
UP : फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों की खैर नहीं, दर्ज होगा मुकदमा

UP : फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों की खैर नहीं, दर्ज होगा मुकदमा

गाजियाबाद । जिला प्रशासन ने जनता के फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कस दिया है। अब फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गाजियाबाद जिले की जनता कोरोना से जूझ रही है। सहायता के लिए जारी नंबरों पर काॅल करने पर अधिकारी जनता के फोन नहीं उठा रहे। शिकायत आने के बाद जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडे ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिनमें कहा गया है कि शिकायत मिल रही है कि प्रशासनिक अधिकारी लोगों की शिकायतें नहीं सुन रहे हैं। 


वह अपने मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर लगा देते हैं या फिर घंटी जाती रहती है लेकिन फोन नहीं उठाते। जिससे आम जनता में प्रशासन की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी जनता के लोगों का फोन उठाएं और उनकी समस्या को सुनकर हर कीमत पर उसका निस्तारण करने की कोशिश करें। 


इसके लिए वह व्हाट्सएप मैसेज आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी अधिकारी ने फोन उठाने में कोताही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया जाएगा।