Headlines
UP : अब चंद सेकेंड में जानें राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में बेड की स्थिति, इस लिंक पर करें क्लिक

UP : अब चंद सेकेंड में जानें राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में बेड की स्थिति, इस लिंक पर करें क्लिक


लखनऊ । राजधानी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने खास इंतेजाम किए हैं। किस निजी कोविड अस्‍पताल में कितने बेड खाली हैं अब इसकी जानकारी के लिए मरीजों और तीमारदारों को भटकना नहीं पडेगा। प्रशासन ने सभी अस्‍पतालों को अब अपने यहां रिक्‍त बेडों की जानकारी पब्लिक डोमेन में अपडेट करने के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि सभी शासकीय और प्राइवेट हॉस्पिटलों को डीएसओ पोर्टल पर लॉगिन दिया जा रहा है। 


जिसमे हॉस्पिटल प्रतिदिन उपलब्ध/भरे बेड की स्थिति का विवरण भरना सुनिश्चित करेंगे। समस्त हॉस्पिटल प्रातः 8 बजे व साय 4 बजे प्रतिदिन बेड की स्थिति का विवरण भरना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही हॉस्पिटलों में उपलब्ध/भरे हुए बेड की स्थिति आमजनमानस के द्वारा भी देखी जा सकेगी। जिसके लिए पब्लिक व्यू लिंक की व्यवस्था की जा रही है। जिसकी सहायता से जनपदवासी स्वयं लिंक पर क्लिक करके हास्पिटल में बेड की स्थिति देख पाएंगे

दरअसल, प्रशासन ने शहर के 55 अस्‍पतालों के नंबर और बेडों की संख्‍या की सूची तो जारी की है, लेकिन अधिकांश अस्‍पतालों के फोन नहीं उठ रहे हैं या बंद हैं। इसके अलावा कोई भी अस्‍पताल अपने यहां भर्ती मरीजों का चार्ट बाहर बोर्ड पर डिस्‍पले नहीं कर रहा है।

ऐसे में जिला प्रशासन ने मंगलवार की शाम तक सभी हॉस्पिटल लॉगिन करके अपने हॉस्पिटल के बेड का विवरण भरना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।


प्रभारी जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि अगर मंगलवार शाम तक अस्‍पताल ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया जाएगा।



Related Articles