Headlines
Loading...
UP : पंचायत चुनाव में फेसबुक से लेकर खेत-खलिहानों तक चल रहा प्रचार

UP : पंचायत चुनाव में फेसबुक से लेकर खेत-खलिहानों तक चल रहा प्रचार

लखनऊ । पंचायत चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार सोशल मीडिया से लेकर खेत-खलिहान तक चल रहा है। वहीं मतदाता भी संभावित प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद जमकर दे रहे हैं। पंचायत चुनाव की दुंदुम्भी बज चुकी है। 


संभावित प्रत्याशी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर टोटके को आजमा रहे हैं। प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों ने हाईटेक माने सोशल मीडिया को भी अपना अहम हथियार बनाया है। प्रधान जैसे पद के लिए भी प्रत्याशी बकायदा पोस्टर बनवा रहे हैं। उसे सोशल मीडिया खासकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल करने के लिए टीम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताकि उनकी पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो सके। इसके साथ-साथ चुनाव मैदान में कूद चुके प्रत्याशी गांव में घर-घर भी दस्तक दे रहे हैं। इधर, चैती खेती की फसलें पककर तैयार है। 


किसान खेतों और खलिहानों में समय दे रहे हैं। ऐसे मतदाताओं के पास न तो घर रहने का समय है और न ही उनके हाथों में स्मार्ट मोबाइल है। जिससे कि गांव का सामान्य मतदाता सोशल मीडिया से जुड़ सके। इसलिए सोशल मीडिया के जमाने में धरातल भी पर उतर कर चुनाव प्रचार को धार देने के लिए प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। प्रत्याशियों ने खेतों और खलिहानों का रुख कर लिया है। 


खेतों में एकमुश्त मतदाता भी मिल जाते हैं। जिनके सामने प्रत्याशी अपनी अरज सुना लेते हैं। किसानों व मजदूरों की गोड़ धरिया का दौर भी शुरू हो गया है। लिट्टी-चोखा का भी दौर शुरू यूपी के पूर्वांचल के जिलों में लिट्टी-चोखा किसी भी दावत की शान मानी जाती है। पंचायत चुनाव धीरे-धीरे सबाब पर आने लगा है। वोटरों को रिझाने के लिए लिट्टी-चोखा की महफिलें सजने लगी हैं। लिट्टी-चोखा की इन दावतों में प्रत्याशी अपनी बात रख ले रहे हैं। गांव और क्षेत्र के विकास की बातों को लेकर दावे किए जा रहे हैं। कई बार तो वोटरों से हाथ उठवा कर कसमें भी खिलाई जाती हैं।