Headlines
Loading...
UP : शिवपाल सिंह यादव ने लगवाया कोरोना का पहला टीका

UP : शिवपाल सिंह यादव ने लगवाया कोरोना का पहला टीका

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कर्ता-धर्ता शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को लखनऊ के लोहिया संस्‍थान में कोराना का स्‍वदेशी टीका लगवाया।

 आज उन्‍हें कोवीशील्‍ड की पहली डोज लगाई गई। 28 दिन बाद शिवपाल टीके की दूसरी डोज लेंगे। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि भारतीय वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत करके टीके बनाए हैं। हम उनका स्‍वागत करते हैं। उनकी मेधा और उद्यमिता को नमन है। 

गौरतलब है शिवपाल के भतीजे, उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए दो जनवरी को हुई एक प्रेस वार्ता में कहा था कि भाजपा का यह कोरोना का वैक्सीन है, इसलिए मैं इस पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। इसके उनके कई समर्थक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना के टीके का विरोध किया था।


 अखिलेश के बाद इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाने का विरोध किया था लेकिन अब अखिलेश यादव के रिश्तेदार आगे बढ़कर टीका लगवा रहे हैं। नौ मार्च को अखिलेश की बुआ और फूफा ने भी टीका लगवाया था। अब देखना है कि अखिलेश और उनके परिवार के बाकी लोग टीका लगवाते हैं या नहीं। 

यूपी में तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्‍या 
यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। मात्र 24 घंटों में नए मामलों की संख्या दोगुने से ज्यादा बढ़ी है। बुधवार को एक़ दिन में 1230 संक्रमित मिले थे जबकि गुरुवार को बढ़कर 2600 पर पहुंच गई। हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के मामले में कुछ राहत रही। गुरुवार को प्रदेश में 9 लोगों की संक्रमण से मौत हुई जबकि एक दिन पहले बुधवार को यह संख्या 11 थी।