Headlines
Loading...
वाराणसी : पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा।

वाराणसी : पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा।


वाराणसी। पाण्डेयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टरों से बदतमीजी की परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, गिलटबाजार निवासी जय प्रकाश श्रीवास्तव को 26 अप्रैल के दिन कोरोना संक्रमण के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। गुरूवार सुबह मरीज जय प्रकाश श्रीवास्तव की मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि बुधवार के दिन मरीज को बीएचयू रेफर किया गया, लेकिन वहां जगह नहीं मिलने के कारण दीनदयाल हॉस्पिटल में ही रखना पड़ा। गुरूवार सुबह मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया। हालांकि, गनीमत रही कि जिस वक्त चैंबर में हमला किया गया उस वक्त डॉक्टर चैंबर में नहीं थे. परिजनों के इस हमले में हॉस्पिटल के गेट का शीशा टूट गया।

सूचना मिलने के बाद कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वी शुक्ला के मुताबिक, मरीज की हालत पहले से नाजुक थी। मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था। वहीं, मृतक के परिजन का कहना है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लेवल कम कर दिया गया। जिसके चलते मौत हो गई।