
UP news
वाराणसी : बीएचयू के कैपस में प्लेसमेंट से जर्नलिस्ट और शिक्षक बनने का मौका
वाराणसी । बीएचयू में यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोआर्डिनेशन सेल की ओर छात्रों के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चल रही है। सेल के समन्वयक प्रो. एचपी माथुर और प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. उमेश सिंह ने बताया कि एमए जर्नलिज्म, कम्युनिकेशन, प्रयोजनमूलक हिंदी के छात्रों का ट्रेनी जर्नलिस्ट के पदों पर 10 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से चयन किया जाएगा।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए ज़ी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड की रिक्रूटमेंट टीम आएगी। इसके अलावा शारदा यूनिवर्सिटी ने भी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए बीएचयू के पीएचडी धारकों को विभिन्न विषयों में क्रमशः लॉ, एजुकेशन, मास कम्युनिकेशन, फॉर्मेसी जैसे विषयों के लिए आमंत्रित किया है। पिछले दो वर्षों (2019-2020 व 2020-2021) के पीएचडी धारको या अभी जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक अपने पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है, वे प्लेसमेंट सेल में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीचिंग एसोसिएट की परीक्षा में 120 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। अमेजॉन, केअर इंडिया, प्रिज़्म जॉनसन, प्रदान और डेटा मार्क के एच आर टीम से भी प्लेसमेंट प्रक्रिया पर वार्ता चल रही है।