UP news
UP : सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, डीएम दिलाए सभी जरूरतमंद मरीजों को बेड
लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण की दूरी लहर में संक्रमित होने के बाद भी प्रदेश के हर जिले का हाल ले रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों के लिए मंगलवार को विशेष निर्देश जारी किया है। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान टीम-11 के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की मंगलवार तक स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमित होने के कारण बीती 14 अप्रैल से होम आइसोलेशन में होने के बाद भी लगातार समीक्षा कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेज होने पर अब सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में सेक्टर प्रणाली लागू करें। इसके लिए क्षेत्रवार सेक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएं। यह सुनिश्चित कराया जाए कि हर जरूरतममंद मरीज को बेड मिले। सभी को मेडिकल ऑक्सीजन हो या फिर वेंटिलेटर अथवा जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। सभी जगह बेड आवंटन और डिस्चार्ज पॉलिसी को प्रभावी ढंग से लागू कराएं। किसी जिले में शासनादेशों का उल्लंघन हुआ तो संबंधित जिलाधिकारी व सीएमओ की जवाबदेही तय की जाएगी। सभी को अवगत कराया जाए कि मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से इस पर सतत नजर रखी जा रही है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में दो-दो सीएचसी को कोविड संक्रमितों की सेवा के लिए के दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में बीते हफ्ते जनपदवार दो-दो सौ बेड बढ़ाए गए हैं। इससे करीब 15000 बेड बढ़े हैं। अब तो कोविड हॉस्पिटल के रूप में नए निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाए।