
UP news
वाराणसी: काशी विश्वनाथ और अन्नपूर्णा मंदिर आने के लिए भक्तो को अब ज़रूरी कोरोना रिपोर्ट।
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि वाराणसी आने से फिलहाल परहेज करें। यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो आसपास के जनपदों से लोग वाराणसी न आएं और अपने घरों पर ही रहें।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शनार्थ आने वाले भक्तों का 3 दिन पूर्व का कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना चाहिए। अन्यथा उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि संकटमोचन मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का तीन दिन पूर्व का कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना चाहिए। नहीं तो उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।