Headlines
Loading...
वाराणसी : अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग, प्लांट के प्रबंधक ने कहा- हर दिन आते हैं दो हजार फोन

वाराणसी : अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग, प्लांट के प्रबंधक ने कहा- हर दिन आते हैं दो हजार फोन

वाराणसी: जानलेवा कोरोना वायरस ने आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद राज्य के कई शहरों में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. प्रदेश के प्रमुख शहर बनारस के बहुत से अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है.


एक ऑक्सीजन प्लांट के प्रबंधक ने बताया, ''हर दिन 1500-2000 फोन आते हैं. हम क्षमता के मुताबिक काम कर रहे हैं. 1400 सिलेंडर का उत्पादन हर दिन हो रहा है. आम दिनों की तुलना में मांग 4-5 गुना बढ़ गई है.''