
वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एफसीआई तिराहे के पास उस समय लोग अचानक दंग रह गए, पानी पीते ही अचानक से मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान छोटी पटिया दीपक का बाड़ा थाना भेलूपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मोहम्मद सिद्दीक अहमद के रुप में हुई है. शनिवार की सुबह वह फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकले थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 60 वर्षीय बुजुर्ग साईकल पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे. थकान होने पर वह हेडपम्म पर पानी पीकर चबूतरे पर बैठ गए. कुछ देर बाद अचानक से चबूतरे पर लेट गए और उनकी मृत्यु हो गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
मृतक के पुत्र ने थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी से शव का पोस्टमार्टम ना कराए जाने की गुहार लगाई. थाना प्रभारी ने शव के पोस्टमार्टम को जरूरी बताते हुए परिजनों से खेद प्रकट किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.