Headlines
Loading...
वाराणसी : वाहनों से बैंग पार करने वाले दक्षिण भारत के उचक्कों का गैंग सक्रिय , एक गिरफ़्तार

वाराणसी : वाहनों से बैंग पार करने वाले दक्षिण भारत के उचक्कों का गैंग सक्रिय , एक गिरफ़्तार

वाराणसी । जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़  के पास बिजली विभाग के ठेकेदार के वाहन से रुपये लेकर भागने वाले की पहचान केरल निवासी के रूप में हुई है। वह तिरुवंतपुरम के सेलवापुरम का नागराज है। उसके साथ सेलवापुरम के कई और सदस्य हैं, जो इस तरह से वाहनों से बैग पार करने का काम कर रहे हैं।

टेंगरा मोड़ के पास की घटना में भी जिस वाहन से नागराज ने बैग निकाला था, वहां लुंगी पहने चार से पांच और युवक थे। जो आसपास खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। बिजली ठेकेदार और उसके दोस्त के होटल में जाने और उनके निकलते तक निगाह बनाए हुए थे। पकड़े गये नागराज ने किसी छोटी मास्टर चाबी से डिक्की खोली और बैग लेकर भाग गया, जिसे ऑटो चालक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।