Headlines
Loading...
वाराणसी : आक्सीजन प्लांट के लिए राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने डीएम को लिखा पत्र

वाराणसी : आक्सीजन प्लांट के लिए राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने डीएम को लिखा पत्र

वाराणसी । कोविड संकट काल में अस्पतालों में आक्सीजन संकट को देखते हुए शहर दक्षिणी के विधायक और प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति धर्मार्थ मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि मेरे विधायक निधि से कबीर चौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट लगाया जाए। राज्यमंत्री ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के वित्तमंत्री से मौखिक वार्ता भी किया है। नियमों के लिए आवश्यक कार्यवाही भी हो रही है। 

फेरी, पटरी, ठेला व्यापारियों से किया वर्चुअल संवाद वहीं, फेरी-पटरी व्यापारियों से उनके समस्याओं को जानने के लिए दोपहर में वर्चुअल संवाद भी किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े व्यापारियों द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि किसी को भी सामग्री बेचते वक्त मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामग्री न बेचने का आग्रह किया। 


तिवारी ने बताया कि कोरोना संकट काल में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बचाव के हर सम्भव कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ऑक्सीजन की एक हजार गुना अधिक बढ़ी मांग के सापेक्ष 7.8 नए प्लांट का निर्माण का फैसला प्रदेश सरकार ने किया। वर्चुअल वार्ता में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव, सचिव अभिषेक निगम, गाजियाबाद से श्याम गुप्ता, विजय यादव, रामचन्द्र प्रजापति, शीला देवी आदि शामिल रही।