Headlines
Loading...
वाराणसी : सरसुंदरलाल अस्पताल में एक मरीज को चढ़ा दूसरे का प्लाजमा हुईं मौत , परिजनों ने किया हंगामा

वाराणसी : सरसुंदरलाल अस्पताल में एक मरीज को चढ़ा दूसरे का प्लाजमा हुईं मौत , परिजनों ने किया हंगामा

वाराणसी : आइएमएस-बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही से एक मरीज की जान पर चली गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया और मृतक की डेड बॉडी लेने से इंकार कर दिया है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती बनारस के मंगारी गांव के एक 65 वर्षीय रोगी रमेश सिंह को दूसरे ग्रुप का प्लाज्मा चढ़ा दिया गया जबकि उन्हें प्लाज्मा की जरूरत ही नहीं थी. 

एक बैग प्लाज्मा चढ़ जाने के बाद दूसरा बैग भी लगा दिया गया. इतने में मरीज अचानक छटपटाने लगा और मूर्छित सा होने लगा. यह देख आईसीयू वार्ड के डॉक्टरों ने तत्काल मरीज के परिजनों को बोला कि आपका मरीज बदतमीजी कर रहा है. इसपर जब परिजन अंदर पहुंचे तो देखा कि उन्हें ए ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा चढ़ाया जा रहा है, जबकि प्लाज्मा उनसे मंगाया ही नहीं गया और ना ही मरीज को प्लाजमा की जरूरत थी.

परिजनों ने तुरंत मोबाईल ऑन कर वीडियो बनाकर डॉक्टरों से सवाल-जवाब करना शुरू किया तो सभी रेजिडेंट डॉक्टर इस गलती की जिम्मेदारी लेने से बचते-कतराते नजर आए.

परिजनों ने बताया की हमारे मरीज को तो प्लाजमा की जरूरत ही नहीं थी और हमने अपने मरीज को चढ़ाने के लिए प्लाजमा लाया भी नही तो आखिर डॉक्टरों ने किसका प्लाजमा और क्यों चढ़ाया. प्लाज़्मा चढ़ाने के बाद रविवार रात 3.30 बजे डॉक्टरों परिजनों को बताया की अपके मरीज की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने बॉडी लेने से इनकार कर दिया और अस्पताल में हंगामा किया।