UP news
वाराणसी : कोविड मरीजों के परिजनों की सेवा में आगे आया आरएसएस, सामनेघाट खोला आश्रयस्थल
वाराणसी । कोरोना काल के भयावह दौर में जब कुछ अपने भी संक्रमितों की सेवा में आने से कतराने लगे हैं। ऐसे में एक बार फिर पीड़ित मानवता की सेवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसकी आनुषांगिक इकाई सेवा भारती काशी प्रांत आगे आयी है। सेवा भारती ने जहां जिला प्रशासन के साथ मिलकर मंगलवार से कोविड मरीजों को उनके घर-घर जाकर निःशुल्क दवा वितरण का कार्य शुरू किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत की पहल पर लंका थाने के महेश नगर में कोविड मरीजों के परिजनों और तीमारदारों के लिए आश्रयस्थल खोला है। स्वयंसेवकों ने तीमारदारों के लिए नित्य कर्म के साथ खाने पीने का भी इंतजाम किया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सेवा भारती काशी प्रांत के संयुक्त प्रयास से कोविड मरीजों को उनके घर-घर जाकर निःशुल्क दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन एवं सेवा भारती के द्वारा हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन कर निःशुल्क परामर्श ले सकता है तथा कोविड होने की दशा में अथवा कोई भी लक्षण होने की दशा में अपने लिए या अपने परिवार के लिए दवा की मांग कर सकते हैं, जो निःशुल्क उनके घर पहुंचाई जाएगी। इसके लिये सेवा भारती के वालंटियर लगाये गये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य परामर्श के लिए 1800-532-3233 (प्रातः 9 से रात्रि 8 बजे तक) तथा दवा प्राप्ति एवं सैनिटाइजेसन के लिए प्रशांत त्रिपाठी 9565969108, डॉ कृष्णा 9415201358 व अंकित शर्मा 7570090925 से संपर्क कर दवा प्राप्त किया जा सकता है।
उधर, आरएसएस काशी प्रांत के सह विभाग कार्यवाह डा.राकेश तिवारी ने बताया कि कोविड काल में संक्रमित मरीजों के परिजनों को राहत देने के लिए महेश नगर सामनेघाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 60 बेड का आश्रयस्थल खोला गया है। यहां बीएचयू के सरसुंदर लाल,कोविड अस्पताल,ट्रामा सेंटर में भर्ती कोविड मरीजों के परिजन विश्राम कर सकते है।
यहां उनके लिए स्नान भोजन की भी व्यवस्था की गई है। बताते चले कोविड काल के पहले लहर में भी आरएसएस की काशी प्रांत इकाई ने जरूरमंदों तक भोजन व्यवस्था, राहत सामग्री अनाज, दवा आदि की व्यवस्था किया था। उस समय बड़े शहरों से पैदल ही आ रहे कामगारों के लिए आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भोजन नाश्ते के साथ जूते चप्पल और वाहन का भी प्रबंध कराया था।
लॉकडाउन के लम्बी अवधि में संघ के इस मानवीय कार्य की लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। संघ के स्वयंसेवकों के साथ बड़े पदाधिकारी, भाजपा, सेवा दल के कार्यकर्ता भी इस पुण्य कार्य से जुड़े रहे। उस दौरान भी आपदा प्रबंधन सेवा कार्य वृत देख रहे सह विभाग कार्यवाह डा.राकेश कुमार तिवारी और उनकी टीम की देखरेख में स्वयंसेवकों की टोली ने जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई थी।