Headlines
Loading...
वाराणसी : टूरिस्ट गाड़ी ने सहायक नगर आयुक्त को रौंदा हुई मौत , पत्नी और साला घायल

वाराणसी : टूरिस्ट गाड़ी ने सहायक नगर आयुक्त को रौंदा हुई मौत , पत्नी और साला घायल


वाराणसी. उत्तर प्रदेश के बनारस के नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को एक टूरिस्ट बस ने कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस हादसे में उनकीे पत्नी और साला भी गंभीर रूप से घायल है. मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा सेल्फी ले रहे थे. तभी एक टूरिस्ट गाड़ी ने उनको रौंद दिया.

ये हादसा भदोही जिले के वहीदा मोड़ के पास हुआ है. बनारस सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा यहां पर गाड़ी से उतरकर अपने परिवार के साथ सेल्फी ले रहे थे. तभी बनारस से इलाहाबाद की ओर जा रही टरिस्ट गाड़ी ने उनको कुचल दिया. इस हादसे में उनकी पत्नी और साला भी गंभीर रूप से घायल हैं.


इसके बाद आनन-फानन में सभी को हंडिया में एक प्राइवेट अस्ताल में ले जाया गया. अस्पताल में बनारस के नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी और साले का अस्पताल में इलाज चल रहा है.