Headlines
Loading...
 वाराणसी : सम्पत्ति की लालच में महिला की हत्या करने के मामले दत्तक पुत्री समेत दो गिरफ्तार

वाराणसी : सम्पत्ति की लालच में महिला की हत्या करने के मामले दत्तक पुत्री समेत दो गिरफ्तार

वाराणसी । मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर लाल बत्ती क्षेत्र में सम्पत्ति की लालच में महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसकी दत्तक पुत्री हिना व दामाद को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दो दिन पूर्व भी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था।

थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मृतका लालता देवी पत्नी स्व. शेख मुख्तार लगभग 40 वर्षों से शिवदासपुर मकान बनवा कर रहती थी उसको कोई औलाद ना होने पर उसने हीना नाम की लड़की गोद लिया था। उसका प्यार एक राहुल नाम के युवक से हो गया और वह दोनों साथ रहने लगे।

बीते दिनों देर रात को मृतका का भाई विजय राम निवासी कैमूर बिहार अपनी पत्नी के साथ वाराणसी में इलाज हेतु आया। विजय राम ने बताया कि मंगलवार से ही वह अपनी बहन लालता को खोज रहा था। लेकिन उसके ना मिलने पर एक कमरे में देखा तो हिना और राहुल बैठे हुए थे।

आवाज पर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, किसी तरह से दरवाजा खोल कर अंदर गया तो देखा मेरी बहन लालता देवी की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को दरी में लपेटकर बांधा गया था। मौके पहुंचे थाना प्रभारी परशुराम के पार्टी ने बताया कि मृतिका के सिर पर चोट के निशान थे और उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी