Headlines
Loading...
वाराणसी : रामनगर इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत दो संग उचक्कागीरी, आटो चालक ने दौड़ा कर पकड़ा

वाराणसी : रामनगर इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत दो संग उचक्कागीरी, आटो चालक ने दौड़ा कर पकड़ा

वाराणसी । रामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत दो लोगों के साथ उचक्कागीरी की घटनाएं हुईं। हालांकि टेंगरामोड़ से बैग लेकर भाग रहे एक उचक्के को आटो चालक ने दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास मिले बैग से पुलिस ने एक लाख 20 हजार रुपये भी बरामद किए। दूसरी ओर पुलिस को एसोसिएशन के अध्यक्ष का बैग टेंगरामोड़ पुल के नीचे से बरामद हुआ, जिसमें कागजात तो मिले लेकिन 20 हजार रुपये गायब थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने बताया कि दो टीम बना कर नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित पकड़े गए आरोपित से उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया युवक आंध्रप्रदेश का है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष व उद्यमी डीएस मिश्रा रामनगर औधोगिक क्षेत्र स्थित अपने फैक्ट्री से सीए के यहां जाने के लिए निकले। वह जैसे ही किला मार्ग स्थित मंशा देवी मंदिर के समीप पहुंचे तो अमरुद खरीदने के लिए उन्होंने कार को साइड लगा दिया और उतर कर सामान खरीदने लगे। इसी दौरान किसी ने पीछे का दरवाजा खोलकर सीट पर रखा काले रंग का बैग उड़ा दिया। वापस आने पर बैग गायब देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दूसरी घटना टेंगरामोड़ बाईपास के समीप एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर बाहर निकले बुलंदशहर के आहार निवासी बह्रजीत ङ्क्षसह के साथ हुई। परिवार संग सोनौली जाते समय उन्होंने यहां अपने एक मित्र रमेश तिवारी को रुपये देने के लिए बुलाया था। रुपये से भरा बैग बोलेरो गाड़ी की डिग्गी में रखा था। रुपये देने के लिए दोनों रेस्टोरेंट से जब बाहर निकले तो एक युवक ने गाड़ी पंचर होने की जानकारी दी। दोनों गाड़ी के आगे का पहिया देखने लगे। इसी दरम्यान उचक्का बैग लेकर भागने लगा। उचक्के की यह हरकत एक आटो चालक ने देख लिया और भुक्तभोगी को इसकी जानकारी दी। बैग लेकर भाग रहे उचक्के को सभी ने दौड़कर पकड़ लिये। इस दौरान उचक्के ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बैग में से कुछ रुपये को सड़क पर फेंक दिया।


एक आटो चालक की तत्परता से 1.20 लाख रुपये बचने के साथ ही उचक्के की गिरफ्तारी होने पर आटो चालक की खूब चर्चा होती रही। चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव निवासी बरसाती चौधरी टेंगरामोड़ से पड़ाव तक आटो चलाते हैं। टेंगरामोड़ पर सवारी बैठाने के लिए खड़े थे कि तभी उचक्के पर उनकी निगाह पड़ गई।