Headlines
Loading...
मऊ : 10 गांवों में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा कोरोना संदिग्ध मरीज सक्रिय , केसरी न्यूज़ ने किया ग्राउंड सर्वे

मऊ : 10 गांवों में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा कोरोना संदिग्ध मरीज सक्रिय , केसरी न्यूज़ ने किया ग्राउंड सर्वे

मऊ । जिले में अब तक सरकारी आंकड़े के अनुसार 7,154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें 45 की मौत हुई है। हकीकत की बात करेंं तो यहां के 28 गांवों में हालात बेहद खराब हैं। मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी और मधुबन के गांवों में 3000 से ज्यादा लोग कोरोना के संदिग्ध मरीज मिले हैं।

अब तक इन गांवों में 15 दिन के अंदर 34 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। घोसी के लल्लू, श्याम बिहारी, लोटन, नंदू के घर 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की उम्र 45 से 77 साल तक थी। 

ये सभी लंबे समय से बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ झेल रहे थे। हालांकि, जनपद के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अभी तक कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है ।
 जब इस बारे में प्रतिनिधि द्वारा जानकारी लिया गया तो आश्चर्य चकित तथ्य सामने आया , ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना वायरस गांव में नहीं फैलता है।

वही मउनाथ भंजन के खोखाराम यादव ने कहा हैं कि उनकी 48 साल की पत्नी ने बुखार आने के तीन दिन के अंदर दम तोड़ दिया। मेडिकल स्टोर से ही दवा लेकर वह इलाज करा रहे थे।