
जौनपुर : कोरोना काल में अमरावती ग्रुप लखनऊ जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ग्रुप ने कोरोना मरीजों में आक्सीजन की कमी को देखते हुए 20 आक्सीजन कंस्ट्रेटर देने का निर्णय लिया है। ग्रुप के जनसम्पर्क अधिकारी ईशान मिश्र ने 10 कंसंट्रेटर बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा को सौंपा अमरावती परिवार ने पहली लहर में जिला प्रशासन को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे चुका है।
ग्रुप के डायरेक्टर रजनीकांत मिश्र व रवि प्रकाश पांडेय की पहल पर कोरोना की विभीषिका में मरीजों को आक्सीजन की कमी को देखते हुए कंसंट्रेटर देने के निर्णय की सभी जगह सराहना हो रही है। संस्था की तरफ से कुल 20 कंसंट्रेटर दिया जा रहा है। इसमें जिले को 10 प्राप्त हो रहा है, तीन बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में, जबकि सात जौनपुर जिला चिकित्सालय को दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर वाराणसी के पिडरा विधानसभा में तो पांच लखनऊ में दिया जाएगा।