Headlines
Loading...
बलिया : योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी की सख्त तेवर ,  11 वेंटिलेटर को तत्काल कराया चालू

बलिया : योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी की सख्त तेवर , 11 वेंटिलेटर को तत्काल कराया चालू


बलिया : खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कई दिनों से जिले में प्रवास कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने पहले रखे वेंटिलेटर के चालू नहीं होने पर सख्त तेवर दिखाए थे। जिसका असर दिखना शुरू हो गया है। शुक्रवार को तत्काल 11 वेंटिलेटर चालू कर दिए गए।

वहीं मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पिछले दिनों जिला अस्पताल व कोविड डेडिकेटेड एल वन और एल टू अस्पतालों का निरीक्षण किया था।

 जिसमें कमियां पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। साथ ही कहा था कि मैं जिले में ही रह कर स्थिति पर नजर रखूंगा। अब मंत्री के जिले में बने रहने का असर दिखने लगा है। श्री तिवारी ने सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व विधायकों की मौजूदगी में प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कोविड तैयारियों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। बैठक में वेंटीलेटर के बावत मंत्री के पूछने पर सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार से 11 वेंटीलेटर चालू हो गए हैं, जबकि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर को इंस्टाल करने के लिए इंजीनियर आने वाले हैं। वह भी एकाध दिन में चालू हो जाएगा।

योगी सरकार के मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि अगर स्टाफ की कमी हो तो आउटसोर्सिग के माध्यम से सीएमओ रख सकते हैं। उन्होंने वैक्सिनेशन की जानकारी ली तो सीएमओ डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख, 41 हजार, 007 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज व 39 हजार, 987 व्यक्तियों को दूसरी डोज लग चुकी है। सैंपलिंग के साथ बसंतपुर व फेफना में संचालित चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया।

 वैक्सीन के पंजीकरण के लिए करें जागरूक मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य में कमी आने का कारण पूछा। बताया गया कि अब कोविड वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लग रही है। जानकारी नहीं होने की वजह से लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि अखबार व लोकल न्यूज के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। अगर कोई रजिस्ट्रेशन करें और वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पाए तो उनके मोबाइल पर अगली तिथि जरूर मैसेज कर दी जाए, ताकि वे परेशान न हों।

 निधि से दिए धनराशि का मांगा व्योरा मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा कोरोना काल में 2.5 करोड़ की धनराशि पंचायती विभाग, 1.8 करोड़ की धनराशि विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग, 1.8 करोड़ एनएचआरएम के द्वारा प्रदान की गयी। इन सभी धन का पूरा व्यौरा दिया जाए। जनपद में उपलब्ध 18 वेन्टीलेटर के चालू न होने के कारण को भी लिखित में देने को कहा।

 बसंतपुर व फेफना में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत डीएम अदिति सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लान्ट पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित किया जा रहा है। सीएचसी बसन्तपुर व फेफना में एसडीआरएफ की ओर से पांच-पांच सौ एलपीएम का ऑक्सीजन प्लान्ट स्वीकृत हुआ है, जो लगभग एक सप्ताह के अन्दर इन्स्टाल कर चालू करा लिया जायेगा।

 इससे पाइप लाइन के माध्यम से सभी स्थापित बेडों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता हो जाएगी और अन्य जनपदों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नियमित रूप से हो रही सैंपलिंग व मरीजों की देखभाल बैठक में सैंपलिंग की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष सैम्पलिंग नियमित रूप से करायी जा रही है। इसके लिए कुल 42 टीमें लगी हैं। 

जनपद में कुल 290 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में लगी हैं। वहीं 2830 टीम सर्विलांस कार्य में हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बी टाइप वाले 82 सिलेंडर जिला चिकित्सालय बलिया में व 92 सिलेंडर कोविड चिकित्सालय में, डी टाईप वाले 58 सिलेंडर जिला चिकित्सालय 58 में व 15 सिलेंडर कोविड चिकित्सालय में उपलब्ध हैं।

 कुल 77 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर हैं, जिसमें जिला चिकित्सालय में 24 व कोविड चिकित्सालय में 53 उपलब्ध हैं। बैठक में सीडीओ विधायक सुरेंद्र सिंह, विधायक संजय यादव, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।