![पश्चिम बंगाल : देसी बम फटने से 11 साल के मासूम बच्चे की मौत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgRYhgPiKoXs3bO2jeBPfamULjMHA5cJUTzHGNArPbGBE9TaoOEacg51zqkyPgGZSg09l92v-iOQ3CijFiztzYOnE0oa32yykobEgWrTlMxQv2RXZSRY4B8-zKybeeCaWpTU_ZcB41PP0Q/w700/1621217794466121-0.png)
बंगाल । रविवार को बीरभूम जिले में एक देसी बम का विस्फोट हुआ जिमें एक 11 साल के लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है।
खातीपुर गांव में एक नहर के पास यह बम रखा गया था और बच्चा गलती से खेलता-खेलता उस बम के पास आ गया, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब शेख नसीरुद्दीन नान के बच्चे ने बक्से में रखे बम उठाया तो वह वहीं फट गया और बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
बीरभूमि के पुलिस अधीक्षक नांगेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हमें एक शिकायत मिली है और हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले भी बंगाल में देसी बम फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। चुनाव नतीजों के बाद से ही राज्य में कई इलाकों में हिंसा की खबरे आई हैं।