UP news
बागपत : कोविड कंट्रोल पर काॅल आते ही दवाई लेकर पहुंच रही डॉयल 112 पुलिस
बागपत । जिले में कोविड महामारी को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन कदम-ताल मिलाकर मुस्तैद है। कोविड कंट्रोल को फोन करके दवाई मांग रहे जरुरतमंदों के लिए डॉयल 112 देवदूत की भूमिका में है। कहने को तो पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए है, लेकिन इस कोरोना काल में जिम्मेदारी के साथ संक्रमित क्षेत्रों और लोगों की हर सम्भव मदद करने का कार्य पुलिस कर रही है। डॉयल 112 के प्रभारी अशोक सोलंकी का कहना है कि जिले में उनकी 31 गाडियां और चार बाइक से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। वहीं, उनके पास मदद के लिए आने वाली कॉल पर तुरन्त कार्य किया जाता है और मदद पहुंचाई जाती है। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिन में उनके पास कंट्रोल रूम से आई कॉल पर 22 लोगों को जीवन रक्षक दवाई पहुंचाई गई।
एएसपी बागपत मनीष मिश्र का कहना है कि डॉयल 112 जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगी हुई है और लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है ऐसे परिवार जिसमें सभी लोग बीमारी से पीड़ित हों और उनकी देखभाल, दवाई देने वाला कोई न हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें। हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। वहीं, कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए भी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी और अपना फर्ज निभाएगी