
UP news
वाराणसी : कोविड अस्पतालो में 1124 बेड खाली , रविवार सुबह 341 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
वाराणसी । जिले के कोविड अस्पतालो में अब खाली बेडों की संख्या जिस तरह से लगातार बढ़ती जा रही है, उससे मरीजों को बड़ी राहत है। रविवार को जिले में 1124 बेड खाली हैं। इसमें 8 सरकारी अस्पतालों में कुल 1033 बेड में से 379 बेड जबकि निजी अस्पतालों के 1421 बेड में से अभी भी 745 बेड खाली है। यहां जरूरत पड़ने पर मरीजों को भर्ती कराया जा सकता है। राहत की बात है कि इसमें आईसीयू और वेंटिलेटर वाले 248 और ऑक्सीजन वाले 876 बेड शामिल हैं।
उधर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी बनी हुई है। रविवार की सुबह 4086 सैंपल की रिपोर्ट में 341 नए मरीज मिले। अब कुल संक्रमित 77673 में 70718 के डिस्चार्ज, 686 की मौत के बाद 6269 एक्टिव मरीज हैं।