Headlines
Loading...
गाजियाबाद : जिला महिला चिकित्सालय में बनेगा 15 बेड का पीकू सेंटर

गाजियाबाद : जिला महिला चिकित्सालय में बनेगा 15 बेड का पीकू सेंटर


गाजियाबाद । मुख्यमंत्री के दौरे के बाद कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए इंतजाम शुरू हो गए हैं। जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए नर्सरी में तीन बेड और बढ़ाकर 15 बेड का पीडियाट्रिक इनटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) सेंटर बनाया जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता केे मुताबिक , संभावित तीसरी लहर महिलाओं और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक होगी। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

 कोविड-19 नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन की ओर से जनपद के सभी बड़े चिकित्सालयों में पांच-पांच आईसीयू बेड बच्चों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। डा. एनके गुप्ता ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 25 लैब टेक्नीशियन और भर्ती करेगा। 


जनपद में कुल मिलाकर 261 गांव हैं। रोजाना यह टेक्नीशियन 25 गांवों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच करेंगे तो हर गांव में हर सप्ताह एक बार टीम जाएगी। बता दें कि जनपद में कोविड के लिए अभी 45 लैब टेक्नीशियन काम कर रहे हैं। जांच तेज होने से पॉजिटिव केस की पहचान जल्दी हो सकेगी जनपद में ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट तेज किया जाएगा। 

फ्रंटलाइन वर्कर्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कराई जा रही है और लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल किट में दवा के साथ एक पर्चा भी रखा गया है जिसमें दवा को खाने का तरीका और दिनों की जानकारी भी दी गई है। इतना ही नहीं लक्षण युक्त व्यक्तियों को कोरोना जांच के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में वितरण के लिए रोजाना पांच हजार मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही हैं।